TTS lexx App Settings, TTSLexx App Kaise Use Kare

TTS lexx App
TTS lexx App

हेलो दोस्तों आज के Article में हम जानेंगे कि TTSLEXX App Kaise Use kare, TTSLEXX क्या है? अगर आप भी Google पर Search कर रहे हैं। TTSLexx ऐप का इस्तेमाल कैसे करें, अपने फोन में तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि TTSLEXX App Kaise Use kare इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल पर अब तक बने रहना है। 

TTSLexx Safe Hai Ya Nahi

Answer: TTSLexx Safe – जी हां दोस्तो यह app बिलकुल सेफ हैं और आप इसे डाउनलोड करके जो इसका काम है वो करके इसे uninstall भी कर सकते है क्युकी इस TTSLexx App को हम this call is now being recorded को बंद करने के लिए ही डाउनलोड करते है फिर Call recording sound को बंद करने के बाद अगर आप इस app को uninsall भी कर देंगे तब भी ये काम करेगा।

TTSLexx App Free Download

Answer: TTSLexx app Free download – इसके लिए आप play store में जाए और सर्च बार में सर्च कीजिए TTSLexx app और फिर आपको ये ऐप सबसे पहले रैंक पर मिल जायेगा फिर आप install बटन पर क्लिक करके इसे free में download कर सकते है।

TTSLexx App Kaise Use Kare

TTSLexx App Kaise Use Kare

Answer: TTSLexx app kaise use kare – इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा फिर आपको accesblity settings में क्लिक करना है, इसके बाद text to speech (TTS) settings पर क्लिक कीजिए, preferred engine पर क्लिक कीजिए और फिर TTSLexx app को select कर लीजिए । अब आपको phone app को ओपन करना है इस पर लिंग प्रेस करना है और उसका data clear कर देना है। इसी तरह से आप इस ऐप का use कर सकते है।

TTSlexx Call Recording Setting

TTSlexx Call Recording Setting एक लिए सेटिंग्स ऐप को ओपन करें. फिर Additional सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद Accessibility सेटिंग पर क्लिक करें. अब text to speech (TTS) settings पर टैप करना है. preferred engine की जगह TTSLexx App को select करना है. अब आपको phone app पे थोड़े देर दबा कर रखना है. अब app info पर क्लिक करके data clear वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस तरह TTSlexx Call Recording settings कर सकते है.

TTS lexx Settings –

सबसे पहले Settings App > Additional सेटिंग > Accessibility सेटिंग > text to speech (TTS) settings > preferred engine > TTSLexx App select > अब आपको phone app > app info > data clear इस तरह TTS lexx settings कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले फोन के settings app में जाए,

Step 2. अब Additional सेटिंग में

Step 3. इसके बाद आप accessibility सेटिंग पर क्लिक कीजिए,

Step 4. अब आपको text to speech (TTS) settings पर क्लिक करना है,

Step 5. फिर preferred engine पर क्लिक कीजिए

Step 6. और फिर TTSLexx app को select कर लीजिए ।

Step 7. अब आपको phone app को ओपन करना है और इस ऐप के app info में जाना है

Step 8. और यहा से आपको इस app का data clear कर देना है।

कुछ इस तरह से आप अपने फोन में TTS lexx settings कर सकते है।

Download App

इस ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

TTSLex एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपको Google द्वारा वाक् सेवाओं के लिए एक कस्टम शब्दकोश बनाने और उपयोग करने की अनुमति देता है।
यह रूसी जैसे तनाव चिह्न वाली भाषाओं के लिए सबसे उपयोगी है, लेकिन अन्य भाषाओं में पढ़ने में सुधार करने में भी मदद कर सकता है।
कम से कम “नेटवर्क” (ऑनलाइन) आवाजों का उपयोग करना आसान बनाकर।

Conclusion 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे, TTSLEXX App Kaise Use kaise kare और अब आप अपने मोबाइल में इस Application का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों को share करे। 

Disclaimer: GeneralKnowlage.Com The material and information contained on this website is for general information purposes only. If you have a complaint about something or find your content is being used incorrectly then kindly mail us: generalknowlage1233@gmail.com

Leave a Comment